JPSC HO LANGUAGE LITERATURE
SYLLABUS
झारखण्ड लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा, पत्र-॥ - हो भाषा साहित्य
खण्ड - 1
भाग - (क)
(I) हो भाषा का
उद्भव और विकास।
(II) हो भाषा की
विशेषताएँ ।
(III) हो भाषा का
व्याकरण - संज्ञा, सर्वनाम, वचन, पुरूष, लिंग, काल, क्रिया, विशेषण, उपसर्ग, प्रत्यय, कारक, अनेक शब्दों के बदले एक शब्द पर्यायवाची शब्द ।
(IV) शब्द गठन एवं
वाक्य संरचना एवं क्षेत्रीय रूप ।
(V) देवनागरी लिपि
एवं वारंग चिति लिपि का उद्भव, विकास एवं विशेषताऐं।
(VI) हो भाषा के
सहोदर भाषाएँ एवं संबंध ।
भाग - (ख) हो लोक साहित्य
(I) हो लोक साहित्य
का सामान्य परिचय भेद - उपभेद ऐतिहासिक तथ्य, प्रकृति चित्रण।
(II) हो लोकगीत- जीवन
दर्शन, रस, अलंकार। लोकगीत बा, मागे, हेरो जोमनमा अणादि।
(III) लोक कथाओं का
उद्भव और विकास - सृष्टि कथाएँ पशु-पक्षी की कथाएँ, मूर्ख कथाएँ, गोत्र कथाएँ, भाई बहन की कथाएँ, गोत्र कथाऐं।
(IV) लोकगाथा |
(V) हो प्रकीर्ण
साहित्य - (1) लोकोक्ति, (2) मुहावरा, (3) पहेली (4) बालगीत (5) मंत्र ।
भाग - (ग) हो शिष्ट
साहित्य
(I) हो साहित्य का
काल विभाजन
(1) आदि काल,
(2) मध्य काल,
(3) आधुनिक काल ।
(II) ही पद्य साहित्य
का इतिहास एवं विकास
(1) कविता
(2) गीत
(III) हो गद्य साहित्य
का इतिहास एवं विकास
(1) कहानी (2) उपन्यास, (3) नाटक (4) आत्मकथा. (5) जीवनी (6) यात्रा वृतांत (7) निबंध (8) विविध हो
साहित्य
(IV) पद्य एवं गद्य
से सप्रसंग व्याख्या ।
खण्ड - II
भाग - (घ) हो
साहित्यकार एवं साहित्य
(I) हो साहित्य के
विकास पर अन्य भारतीय साहित्यों का प्रभाव
(II) हो साहित्य में
कुछ प्रमुख कवी , लेखक , नाटककार , समीक्षक , तथा उनकी कृतियों का परिचय
(1) लको बोदरा
(2) बलराम पाट पिंगुआ.
(3) कमल लोचन कोठाह
(4) डॉ० आदित्य प्रसाद सिन्हा,
(5) धनुर सिंह पुरती
(6) दुर्गापुरती
(7) विश्वनाथ बोदरा
(8) कान्हूराम देवगम
(9) सतीश कुमार कोडाह
(10) शंकर लाल गागराई
(11) कृष्ण कुंकल
(12) हरिहर सिंह सिरका
भाग - (ङ) हो निबंध
निम्नलिखित
विषयों में से देवनागरी लिपि में निबंध लेखन
(1) सम-सामयिक
(2) सांस्कृतिक
(3) सामाजिक
(4) आर्थिक
(5) साहित्यिक
(6) धार्मिक
(7) शहीद से संबंधित
(8) ऐतिहासिक
भाग - (च) हो संक्षेपण
किसी एक गद्यांश
का संक्षेपण ।
भाग - (छ) हो भाषा अनुवाद
किसी एक हिन्दी
गद्यांश को हो में अनुवाद|
भाग - (ज) हो अनुच्छेद से प्रश्न
किसी एक
अनुच्छेद या अवतरण पढ़कर कर हो भाषा में तीन प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
0 Comments